संत कबीर नगर। नेहरू युवा केंद्र संत कबीर नगर के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी श्री रीना केसरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक साथा से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शोभनाथ और उसके युवा मंडलों के द्वारा ग्राम पंचायत लोहार सन में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के अंतर्गत लोगों को शपथ दिलाई गई । लोगों को ग्रीन विलेज क्लीन विलेज के अंतर्गत अपने घरों मोहल्लों एवं गलियों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को जागरूक भी किया गया। जिसमें हमारे सभी युवा मंडल साथी जिनका नाम है - शोभनाथ पूजा कुमारी युवराज सिंधु कुमारी आरिफ अहमद मोहम्मद फहीम मोहम्मद आरिज मनोज कुमार गोलू मोहिउद्दीन सुमन कुमारी राधिका कुमारी आदि मौजूद रहे।
क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज के अंतर्गत लोगों को शपथ दिलाई