मुरादनगर। वन विभाग द्वारा वन्य जीव प्राणी सप्ताह के अन्तर्गत सामुदायिक केन्द्र ग्राम पंचायत उजैड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी मोदीनगर मोहन सिंह ने ग्रामिणों को हमारे जीवन में वन्य जीव प्राणी एवं वनों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि वन्य जीव प्राणी हमारे वनों तथा हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है । जिनके बिना जीवन की कल्पना करना भी असम्भव है।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मोहित ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण की दिशा में छोटे छोटे प्रयास बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकते है । प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाकर, पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर तथा प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कर वन्य जीव संरक्षण में बहुत बड़ा सहयोग कर सकते है। आयोजन स्थल पर उपस्थित ग्रामवासियों को शपथ दिलायी गयी कि वन्य जीवों एवं वनों की सुरक्षा करेंगे। इस अवसर पर वन दरोगा लटूर सिंह, रविन्द्र कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, रोहित शर्मा, श्याम विहारी, महेन्द्र प्रताप एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।