गाजियाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर रोटरी इंटरनेशन की ओर से रिकार्ड 172 घंटे चलने वाले वृहद स्वच्छता महाभियान का शुभारंभ विजय नगर जोन में जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल से हुआ। महापौर आशा शर्मा, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर, रोटरी गवर्नर अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में झाड़ू थाम कर इलाके की सफाई शुरू की। इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री तंवर ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में गाजियाबाद देश के अव्वल नगरों की श्रेणी में शामिल है। लेकिन नागरिकों और कर्मचारियों के सहयोग से इसे सर्वोत्तम नगर बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि स्वच्छता के क्षेत्र में हम विश्व कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं। रोटरी इंटरनेशनल की मुहिम की सराहना करते हुए श्री तंवर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना देश के हर शहर को कचरा मुक्त करना है। हमें खुशी है कि हम प्रधानमंत्री जी के स्वप्न को साकार करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता महाभियान के लिए रोटरी इंटरनेशनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी जी के मूलमंत्र की पुनरावृत्ति करते हुए खुशी हो रही है। इस महाभियान के लिए आज के दिन से बेहतर और कोई अवसर हो नहीं सकता।
महाभियान की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हम शीर्ष शहरों की सूची में शामिल हैं, लेकिन इंदौर का नाम हमसे पहले लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि स्वच्छता के क्षेत्र में हम इंदौर के समकक्ष खड़े नजर आएं। गाजियाबाद को अव्वल शहरों की श्रेणी में लाने का श्रेय हमारे नागरिकों, पार्षदों और निगमकर्मियों को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने हम सबने जो भूमिका निभाई है उसे हर हाल में कायम रखना है। उन्होंने कहा कि रोटरी इंटरनेशन के सहयोग से हम विश्व कीर्तिमान बनाने के करीब हैं। जो हमारी एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
अभियान के मुखिया और रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक अग्रवाल ने मुख्य नगर आयुक्त श्री तंवर, महापौर श्रीमती आशा शर्मा, रोटेरियन्स, निगमकर्मियों, पार्षदों कि आभार व्यक्त करते हुए कि आप सब लोगों के बिना विश्व कीर्तिमान की ओर कदम बढ़ाना संभव नहीं था। इस अवसर पर पूर्व गवर्नर शरत जैन, रो.विनोद गोयल, पार्षद विकास खारी, सुनील यादव, सुरेंद्र नागर, सुरेंद्र सेन, आसिफ चौधरी, पार्षद पति विवेक कुमार, कृपाल सिंह, प्रथम महिला रोटेरियन अरुणा अग्रवाल, रो. सुरेंद्र शर्मा, रो. जोगेंद्र सिंह, रो. अमिता महेंद्रू, रो. डॉ. राजीव गोयल, रो. अरुण अग्रवाल, रो. प्रेम महेश्वरी, डॉ. के. के. गुप्ता, रो. भानु गुप्ता, अनंत वेदांत, रो. अमित गुप्ता, रो. धीरज भार्गव, रो. तरुण गौड़, रो. रीना अग्रवाल, रो. राकेश देवगन, रो. राकेश अग्रवाल, रो. वरुण शर्मा आदि मौजूद थे। स्वच्छता महाभियान की शुरुआत आसिफ खान के नेतृत्व में शुरू की गई। कार्यक्रम का संचालन रो. रवि बाली ने किया। पूर्व गवर्नर और स्वच्छता महाभियान के अग्रणी रो. जे. के. गौड़ ने सभी आगंतुकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।