गाजियाबाद। राकेश मार्ग न्यूपंचवटी जैन नगर के बाहर ,वाइन शॉप के बराबर में ( बाहर चिकन पॉइंट ) पर एक विशेष समुदाय का व्यक्ति रोटी में थूक कर रोटी बना रहा था। किसी राह जन ने उसको देखा और उसकी रोटी में थूकते हुए वीडियो बना ली। जिसका विरोध हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने किया और होटल को तुरंत प्रशासन द्वारा बंद करा कर, अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया । इस प्रकार की काफी घटना प्रकाश में आयी हैं लेकिन मानसिक रूप से बीमार लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
रोटी में थूक कर तंदूर में पकाने पर रेस्टोरेंट हुआ बंद