आध्यात्मिक मीडिया स्टूडियो द्वारा एक बाल फिल्म “ठण्ड का भूत” का प्रीमियर किया गया


गाज़ियाबाद lआध्यात्मिक मीडिया स्टूडियो द्वारा एक बाल फिल्म “ठण्ड का भूत” का प्रीमियर किया गया | 

    फ़िल्म की कहानी 6बालकों के इर्द गिर्द घूमती है।फ़िल्म में केवल बाल कलाकारों ने ही भूमिका निभाई हैं, बच्चों के क्लब स्वैग पाथ फाइन्डर के बालकों ने सभी रोल निभाये हैं जिनमें कैल्क्यूलेटर के रूप में यशवर्धन त्यागी,पंडित की भूमिका में गौरांग जयसवाल,कैडबरी की भूमिका में अक्षरा यादव,चीकू की भूमिका में अर्जुन,छुटकी की भूमिका में आरना बिष्ट एवं एक प्रमुख भूमिक में देव जैन रहे।

  फिल्म के प्रीमियर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार शिशु कल्याण राज्य मन्त्री अतुल गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में रहे।अतुल गर्ग में बालकों द्वारा अभिनीत इस फ़िल्म को सीमित संसाधनों में बनायी जाने वाली हल्की फुल्की लेकिन बडी प्रेरणा देने वाली फ़िल्म बताया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से ग्रेटर नौएडा में फ़िल्म सिटी का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है इस क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी कलाकारों, निर्माताओं,निर्देशकों को अनुकूल वातावरण देने का काम प्रदेश की सरकार कर रही है।इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को इधर उधर भागने की ज़रूरत नहीं होगी,आपके क्षेत्र में ही लाखों की संख्या में रोज़गारों का सृजन होने जा रहा है।भविष्य में इस क्षेत्र में व्यापक सम्भावनायें हैं।उन्होंने सभी कलाकारों एवं निर्माताओं को शुभकामनायें दीं।

फ़िल्म के निर्माता  विपिन त्यागी जी ने बताया कि इस बाल फिल्म के माध्यम से उन्होने समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया है | उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक मीडिया स्टूडियो के द्वारा एक वैब सीरीज़ बनाई जा रही है जिसके लिये कलाकारों की खोज की जा रही है,इस प्रकार अभिनय के इच्छुक बालकों के लिये स्टूडियो में एक वर्कशॉप आयोजन किया जाना है जिसमें बच्चों को नृत्य, गायन, कला आदि सिखाया जायेगा।वर्कशॉप में भाग लेने वाले बालकों को चुनकर वेब सीरीज के लिए कास्ट किया जायेगा।

आध्यात्मिक मीडिया कंसलटेंट की निदेशक पुनिता त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय कुशवाहा,डॉ रूचि कुशवाहा,

फ़िल्म के कलाकार और उनके माता पिता के अतिरिक्त बच्चों के क्लब स्वैग पाथ फाइन्डर के सभी बच्चे एवं उनके माता पिता थिएटर में उपस्थित रहे,सभी ने इस प्रयास को बहुत सराहा l