कूडो चौहान मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाडियो ने अपना जलवा बिखेरा

 ग़ाज़ियाबाद । उत्तर प्रदेश कूडो स्टेट चैंपियनशिप में कूडो चौहान मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाडियो ने अपना जलवा बिखेर ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया। उत्तर प्रदेश कूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में गोरखपुर स्थित आई आर एस हाइब्रिड स्कूल में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में ग़ाज़ियाबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए कूडो चौहान मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच शाहनवाज चौहान के नेतृत्व में नौ स्वर्ण, तीन रजत एवं चार कांस्य सहित कुल सोलह पदक जीतकर अपनी लहर कायम की। खिलाड़ियों की शानदार जीत पर ग़ाज़ियाबाद कूडो एसोसिएशन के  अध्यक्ष मनव्वर हसन ने बधाई देते हुए बताया कि खिलाड़ी पिछले कई महीनों से प्रतियोगिता के लिए पसीना बहा रहे थे जिसका यह परिणाम आज हम सबके सामने है इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। एकेडमी के कोच शाहनवाज चौहान ने कहा कि कूडो कराटे खेल की तरह ही है जिसे पश्चिमी देशों मे ही जाना जाता है हमारा प्रयास है कि हम भारत मे भी इसे प्रचलित करे जिससे आने वाले समय मे भारतीय खिलाड़ी खुद को और देश को एक अलग पहचान इस क्षेत्र में भी दिल सके। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालो में खुद शाहनवाज चौहान, तालिब, अभय कुमार, शफीकुर्रहमान, जुनेद, ओवी, सुजान, साद, अयान; रजत पदक प्राप्त करने वाले नाजमुद्दीन राई, सरफराज, धनराज, एवं कांस्य प्राप्त करने वालो में लोकेश, आलोक, साहिल, धीरज आदि रहे एवं खुद के साथ साथ अपने माता पिता और ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया ।