संत रविदास जी की झांकी निकाली

 गाज़ियाबाद।  वैशाली महानगर के भाग 4 सुदर्शन भाग में सामाजिक समरसता का कार्यक्रम  संत रविदास जी की जयंती विश्वकर्मा नगर के अंबेडकर पार्क  झंडापुर मैं धूमधाम से आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत  झंडापुर में संत रविदास जी की झांकी निकाली गई।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन जी अध्यक्ष दुलीचंद जी तिलक राम जी पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन पंचम चौधरी अश्वनी सिंह मुकेश रावल नवीन शुक्ला संजय चौहान नीरज रावल देवेंद्र राघव राजेश तूफानी प्रेम सक्सेना पंकज जोशी पाले राम रामलाल  छोकर प्रवीण राघव  गुंजन श्रीवास्तव  नरेंद्र जाटव संजीव मास्टर जी कार्यकर्ता मौजूद थे।