गाजियाबाद। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री प्रेमपुरी आश्रम, साहिबाबाद में शिव तत्व विवेचना महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें पूजनीय रेणु बहन जी, संजीवनी बाई जी, निरंजना बाई जी, महात्मा श्री योगानन्द जी, महात्मा श्री जतनानन्द जी और महात्मा श्री भजनानंद जी ने अपने सत्संग विचार रखे।
प्रोग्राम के बाद सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।मंच का संचालन श्री दयाराम शर्मा जी ने किया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में मानव सेवा दल से श्री बजरंगी गुप्ता टोलीनायक, श्री आशुतोष जी, श्री किरनपाल जी,श्री अवधेस, श्री बिंदेश्वरी,श्री ब्रह्मपाल बैसोया, श्री ज्ञानपाल बैसोया, श्री रामसेवक,श्री लील कश्यप(हापुड़) शिक्षा देवी, राजबती देवी,रजनी देवी, शारदा देवी, राकेशी देवी एवम यूथ टीम से दीपक नागर, चिंटू कौशिक, दिनेश, दिनेश यादव, शिवमोहन, कपिल,मेघा , सुमित, प्रशांत, तरुण और शाखा आश्रम विभाग से श्री राजबीर शर्मा , अशोक वर्मा, भीम सिंह, मदन सिंह,श्री रामकिशन जी, अशोक शर्मा,विक्की भाई, काकू, खुशाल सिंह एवम अन्य कार्यकर्तओं ने प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।