अपनापन फाउंडेशन द्वारा चलायी जाने वाली रसोई वास्तव में जनसेवा है - राजीव शर्मा

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन की साप्ताहिक रसोई का शुभारम्भ वरिष्ठ पार्षद राजीव शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनापन फाउंडेशन द्वारा साप्ताहिक रसोई का आयोजन करना वास्तव में एक जन सेवा का कार्य है मैं भी इस सेवा में भागीदारी करता हूं तो अपने आप को भाग्यशाली समझता है।

   रसोई के संयोजक राकेश स्वामी व संस्था के अध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा कि यह रसोई हम सब की एकता का प्रतीक है इस रसोई में सभी लोग स्वयं बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।

  आज की रसोई सेवा में नानक चंद सीरे वाले, विनोद गोयल, हरीश गर्ग, विपुल अग्रवाल, श्रवण जैन, सर्वेश फौजी, अमिता गोयल, रजनी गुप्ता व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।