गाज़ियाबाद। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु वैशाली महानगर विश्वकर्मा नगर साहिबाबाद बस्ती से करीबन डेढ़ लाख रुपए के आसपास के चेक एवं नगद राशि 400000 (4 लाख रुपए) के आसपास अपने नगर प्रमुख श्री मुकेश रावल जी, साईं साहिबाबाद बस्ती प्रमुख श्री भीम दत्त जी एवं नगर समरसता प्रमुख श्री नवीन शुक्ला जी को सौंपते हुए साहिबाबाद बस्ती से मुख्य रूप से सेवादार पंचम चौधरी पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन इंद्रमणि पांडे, शेखर जी ,रामकुमार चौ घनश्याम सैनी महेश सिंह, ऋषि शर्मा, मुन्नीलाल, मिथिलेश, सत्य प्रकाश, नितिन चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया