गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में बढोत्तरी पेट्रोल-डीजल के मूल्यों अभूतपूर्व बढोत्तरी,एल.पी.जी गैस सिलेन्डर के मूल्यों में बढोत्तरी,उत्तर प्रदेश में बढ़ती बिजली की दर..कोरोना काल के समय की स्कूल के बच्चों की चार महा की फीस माफी व पूरे वर्ष की आधी फीस हो की मांग करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मूल्यों में अभूतपूर्व बढोत्तरी को वापिस लेने हेतु मांग पत्र में लॉकडाऊन के तीन माह व् वर्तमान समय में पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई। अनुचित बढोत्त्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीडा व परेशानियां दी है। जंहा एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बदाकर।
इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही हैं। मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली। एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है। हम आपके ध्यान में निम्नलिखित अकाटय व अखंडनीय तथ्य ला रहे हैं।
1. उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी के समय में हाउस टैक्स में दो से तीन गुना की बढोत्तरी की जा रही है जो गलत है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सर्किल रेट के आधार पर हाउस टैक्स निर्धारण करने के लिए बनाई गयी नई टैक्स पॉलिसी का नगर निगम बोर्ड बैठक में विरोध के बाद भी अगर नई टैक्स पॉलिसी को लागू किया जाता है तो महानगर कांग्रेस कमेटी इसका विरोध करेगी।
2. यूपीए सरकार के समय में जन अन्तराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आउँल के रेट 108 रू प्रति बैरल थे तन यूपीए सरकार द्वारा जनता को पेट्रोल 11.50 रू प्रति लीटर एवं डीजल 57.28 प्रति लीटर दिया जाता था पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु प्रति लीटर एवं डीजल 348 रू प्रति लीटर था, मई 2014 से जन से भाजपा ने सत्ता संभाली है। पिछले सात सालो में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 32.98 रू प्रति लीटर एवं डीजल पर 31.83 रू. प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी कर दी है। चौकाने वाली बात है कि पिछले सात सालो मे भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 850 प्रतिशत तथा पेट्रोल के जत्पाद श् कें 200 प्रतिशत की वृद्धि की गई है केवल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शब्के गार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले सात सालों में 19,00,000 करोड़ रू कमा लिए। वर्तमान में अन्तराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट 61 रू प्रति वैरल है अब केद्र की बीजेधी रारकार द्वारा जनता को दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रू प्रति लीटर एवं सीजल 79.95 रू अ्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 95.73 रू प्रति लीटर एवं डीजल 86.98 रू प्रति लीटर दिया जााटर भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाग आसमान पर पहुंचा दिए हैं। बठती हुई की)। लिए केंद्र की भाजपा का कुप्रबंधन और मुनाफाखोरी जिम्मेदार है। जिसका महानगर क कमेटी विरोध करती है।
3. यूपीए सरकार के समय में जब अन्तराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल क्रूड आयल के रेट 108 रू प्रति रिल थे तन यूपीए सरकार द्वारा जनता को गैस सलेंडर 400 रू प्रति सलेंडर के करीब दिया जाता था मई 2014 से जब से भाजपा ने सत्ता संभाली है पिछले सात सालो में केंद्र की भाजपा सरकार ने गेस सलेंडर के दामों में अभूतपूर्व बढोत्तरी की है वर्तमान समय में पिछले तीन महा में 175 की बढोत्तरी की गई है। केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा जनता को दिल्ली में मेस सलेंडर 769 रू प्रति सलेंडर, गाजियाबाद में गेस सलें डर 717 रू प्रति सलेडर दिया जा रहा है। और सब्सिडी कोई नहीं आ रही है बठती हुई कीमतों के लिए केंद्र की भाजपा का कुप्रबंधन और मुनाफाखोरी जिम्मेदार है जिसका महानगर कांग्रेस कमेटी विरोध करती है।
4. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा सबसे महंगी विजली दी जा रही है वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 100-150 यूनिट पर बिजली की दर 550 रु. व 500 यूनिट से ज्यादा पर बिजली की दर 7.50 रू की दर है । जबकी भारत के ज्यादातर प्रदेशों में बिजली की दर बहुत कम है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के समय में भी बिजली की दर बढा कर जनता का शोषण किया जा रहा है। बठती हुई कीमतों के लिए राज्य की भाजपा का कुप्रबंधन जिम्मेदार है। जिसका महानगर कांग्रेस कमेटी इसका विरोध करती है।
5. विगत 10 माह से वैश्रिक महामारी कोविड 19 के चलते कोराना वायरस के कारण रोजगार में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के कारण लाखों मध्यम आय वर्ग के अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस जमा कराने में दिक्कत हो रही है प्रदेश में संचालित यू धी.बोर्ड, सी.बी.एस.ई. बोर्ड,आई.सी. एसई बोर्ड एवं अन्य बोडों के छात्रों की विगत 4 माह की फीस माफ की जाये व बाकी के 8 माहा की फीस आधी की जाये ।
इसलिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप पेट्रोल-डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढोत्तरी को तत्काल वापस लिए जाने का निर्देश दें और वैश्रिक महामारी कोविड-19 के इस मुश्किल समय में बढ़ी हुई गैस कीमतों. हाउस टैक्स में दो से तीन गुना का बढोत्तरी को तत्काल वापस लेने व छत्रों की विगत माह की फीस माफ किये जाने व बाकी के माहा की फीस आधी किये जाने का निर्देश दें।
महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक, एआईसीसी सदस्य मोहम्मद जाकिर अली सैफी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एच डी कोशिक जी एलआर कॉलेज प्रधानाचार्य, अनुज चौधरी , बीके सिसोदिया अधिवक्ता,आशुतोष गुप्ता ,नवीन शर्मा उर्फ पोले ,बलराज चावड़ा ,सुनील शर्मा ,पूजा मेहता, मनोज शर्मा ,राधेश्याम मिश्रा, संजय कौशिक, वीर सिंह, गुलजार, विकास शर्मा ,शशि मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, स्कीम ,अशोक भोला ,पंडित महेंद्र कुमार, कासिम प्रधान, पांडे मिश्रा जी रेणुका अरोड़ा जी और पूर्व जिला अध्यक्ष पूजा मल्होत्रा जी आदि बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।