गाज़ियाबाद। गुलधर गाँव निवासी युवा समाज सेवक ललित त्यागी को शादी की 13 वी वषाॆगांठ की सभी ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने सभी मित्रों एवं रिश्तेदारों का बहुत बहुत अभिनंदन किया। जिन्होंने आज की भागदौड़ में समय निकाल कर युवा समाज सेवक ललित त्यागी जी को बधाई दी। युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने कहा कि पता ही नहीं चला की कैसे 12 वषाॆ बीत गयें ।आज आप सभी के आशीर्वाद से 13 वे वषाॆगांठ में प्रवेश करने पर आप सभी का ऐसे ही आशिर्वाद मिलता रहे। ऐसा ही मेरा आप सभी से निवेदन है।
युवा समाज सेवक ललित त्यागी को शादी की 13 वषाॆगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं