सभी की सुख-शांति के लिए मकर संक्रांति पर हवन का आयोजन

गाजियाबाद।   नये साल के पहले त्योहार  मकर संक्रांति पर सभी की सुख-शांति के लिए "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट" द्वारा संचालित"इन्दू शिशु विद्या सदन",संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है मकर राशि में प्रवेश करने के बाद से सूर्य का तेज दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगता है। स्कूल के प्रबंधक आर के आर्य ने पूर्ण विधि-विधान से हवन सम्पन्न कराया।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश ढोडियाल, कोषाध्यक्ष डॉ एम एल त्रिपाठी, संरक्षक मेघराज अरोड़ा, सचिव सीमा शर्मा, विद्यालय की उपप्रबंधक मंजू त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा व सुधा रानी,वी के चौहान  व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं राजेश,मंजू मल्होत्रा, बबीता, गीता व शिवानी उपस्थित रहे।