रिलायबल इन्स्टीट्यूट में 72 वा गणतन्त्र दिवस बडी धूमधाम व हर्षाल्लास के साथ मनाया

    गाजियाबाद।  देश के 72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2021 को गणतन्त्र दिवस  रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी मोरटा में समारोह मास्क पहनकर व दो गज की दूरी के साथ बडी धूमधाम व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ ध्वजारोहण से हुआ। राष्ट्रीय ध्वज को संस्थान के चैयरमैन- श्री एस0सी0 गोयल द्वारा फहराया गया तथा सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान का गायन किया। संस्थान के अध्यक्ष सी0ए0 जितेन्द्र गोयल ने गणतन्त्र दिवस पर बोलते हुए कहा कि यह पर्व हमारे देशवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस पर्व को मनाने के लिए देशवासियों ने अपनी बलि तक आहूत की हैं, तब कहीं हमें यह पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होनें कोविड-19 से पैदा हुए हालात के बारे में विस्तार से बताया कि लगभग 11 महीने से देश काविड वैश्विक महामारी की मार झेल रहा हैं लॉकडाउन में देश को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पडा, और उन चुनौतियों का सामना करते हुए देश के प्रधानामंत्री ने एक आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढाया, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष- सी0ए0 अनुज गोयल ने इस अवसर पर बोलते हुए सभी को भाई-चारे तथा सोहार्दपूर्ण तरीके से रहने का आवाहन किया। उन्होनें कहा कि यह वर्ष भारत चीन के बीच झडप व कोविड वैक्सीन की खोज व किसान आन्दोलन समस्या के लिए एक परीक्षा से कम नही रहा है जिसमें भारत ने यह सिद्व करके दिखा दिया है कि वह किसी से कम नही है भारत ने आत्मनिर्भर भारत वन कर दिखाया है। उन्होनें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सराहना की और उनके व्यक्रित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निदेशिका श्रीमति पूनम गोयल ने सभी उपस्थित महानुभावों को गणतन्त्र दिवस पर बहुत-2 बधाई दी व संविधान का महत्वता पर जोर दे कर कहा कि संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर ने संविधान का सम्मान करना चाहिए। उन्होनें वैश्विक महामारी कोविड-19 का जिक्र करते हुए कहा कि वैक्सीन आ चुकी है सभी को इसे लगवाना चाहिए, साथ ही साथ मास्क पहनना व दो गज की दूरी पर उन्होनें विषेश बल दिया व कहा कि यह एक मात्र उपाय है।

कार्यक्रम के अन्त में रिलायबल प्रबन्ध समिति के चैयरमैन तथा समारोह के अध्यक्ष- श्री एस0 सी0 गोयल ने सभी को गणतन्त्र दिवस के लिए हार्दिक बधाई दी। निदेशिका श्रीमति पूनम गोयल द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन घोषित किया गया।