बाबा मोहन राम मंदिर की 13 वी स्थापना एवं राधा कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई

 गाज़ियाबाद। सिहानी गाँव में जय बाबा मोहन राम सेवा मंडल समिति के द्वारा बाबा मोहन राम मंदिर में एक विशाल भंडारा एवं जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत श्री वेदपाल भगत जी ने कहा कि बाबा मोहन राम सभी को अच्छा स्वास्थ्य एवं सभी को रोजगार दे तथा सभी क्षेत्रवासियों को कोई भी दुख न हो। इस मौके पर समिति के  विक्रम प्रधान जी ने कहा कि जब मंदिर की स्थापना की थी तब में और अब मैं काफी बदलाव आ गयें है सभी क्षेश्रवासी खुश रहें मंदिर समिति के सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि जब मंदिर निर्माण सिहानी गाँव में शुरू हुआ, तब क्षेत्र वासियों ने अपना पूरा सहयोग किया। युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने कहा कि जब से सामाजिक कार्य कर रहे हैं तब से बाबा मोहन राम मंदिर में आ रहे हैं। आज बाबा मोहन राम मंदिर की स्थापना में आने पर बहुत ही खुशी हुई आज मंदिर में हुई राधा कृष्ण जी की स्थापना जिसे आकाश शर्मा जी के हाथों से महंत वेद पाल भगत जी ने करवाया। मंदिर में आये सभी भगतो ने बाबा मोहन राम मंदिर की स्थापना में अपना बढ़ चढ कर योगदान भी दिया। जिसका जय बाबा मोहन राम मंदिर सेवा मंडल समिति ने सभी का बहुत ही अभिनंदन किया।