गांव जॉवली में 'शिक्षक दिवस' पर विद्यार्थियों को शिक्षक की महत्वता को समझाया

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के गांव जॉवली में कोरोना महामारी के विकट परिस्तिथि में सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करते हुए 'शिक्षक दिवस' पर टूशन अध्यापक चिन्टू कौशिक ने सभी विद्यार्थियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए शिक्षक दिवस को मनाया। जिसमे चिन्टू कौशिक ने नन्हे बच्चों को शिक्षक दिवस की महत्व बताते हुए समझाया कि, "एक शिक्षक मनुष्य का निर्माता होता है, वह शिक्षा की नींव होने के साथ-साथ मानव जाति की पूरी सभ्यता, वर्तमान और भविष्य की नींव है। शिक्षक के सहयोग के बिना किसी भी राष्ट्र का पुनर्निर्माण नहीं किया जा सकता। शिक्षक न केवल छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं। राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है"


सभी बच्चों ने अपने अध्यापक की बातों को ध्यान से सुना और खुशी से बच्चों ने उपहार भेंट देकर अपने अध्यापक को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में देवांश, तनिष, विभु, वंश, मनश, प्रणव, दिवित, कार्तिक, चिराग, अक्की, अन्नू, ऋषभ, सम्भव, अर्नव, देव, परी, दिशा, पलक, माहि, एंजेल, एलिश, छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।