नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान ने तुर्की दौरे पर लेडी ऑफ तुर्की एमिन एर्दोगन से मुलाकात की है। इसे लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जताई हैl उन्होंने अपने ट्वीट में अभिनेता को सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन करने के लिए कहा है। हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग फिर से शुरू की। वह इसके चलते पिछले सप्ताह तुर्की पहुंचे। वहां आमिर ने लेडी ऑफ तुर्की एमिन एर्दोगन से भी मुलाकात की और यह तस्वीरें इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो रही थीं। हालांकि यह लोगों के एक बड़े वर्ग को पसंद नहीं आई है और वे आमिर को भारत और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऐसा करने के लिए कोस रहे हैं। कई अन्य लोगों के अलावा बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी आमिर खान के स्टैंड पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। अपने ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि कैसे कोविड -19 के प्रकोप के चलते आमिर खान को उसके भारत वापसी पर एक सरकारी हॉस्टल में क्वारंटाइन दिया जाना चाहिए। सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले तुर्की को 'भारत-विरोधी' करार देते हुए आमिर खान पर एक चुटकी भी ली थी और उन्होंने दावा किया था कि कैसे तुर्की की पहली महिला से मिलने के दौरान आमिर खान को भारतीय राजदूत को भी अपने साथ ले जाना चाहिए था। आमिर खान की इस मुलाकात से नेटिज़न्स भी चिढ़ गए थे और उन्होंने आमिर खान को जमकर ट्रोल किया था।
सुब्रमण्यम स्वामी अभिनेता आमिर खान की तुर्की यात्रा से नाराज