नोएडा। शनिवार सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर 39 से जिला अस्पताल में परिसर में बने गौतम बुद्धनगर के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद यहां पर मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है। यह अस्पताल 420 बेड की सुविधा उपलब्ध कराएगा। अभी यह 180 बेड के साथ यह शुरू हो रहा है। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और लैब भी होंगे। उक्त अस्पताल में वेंटिलेटर की भी व्यवस्था होगी। इसमें अभी 28 बेड आईसीयू तथा 9 बेड इमरजेंसी के, इसके अलावा 65-65 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसमें 28 डॉक्टर और 80 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ है। जिसमें 58 स्टाफ नर्स, तीन लैब टेक्नीशियन, एक एक्स- रे टेक्निशियन, वार्ड बॉय आदि शामिल है। अस्पताल के द्वितीय फ्लोर पर डायलिसिस यूनिट और लैब हैं। यहां लेवल वन, टू और थ्री श्रेणी के मरीजों का इलाज हो सकेगा। प्रबंधकों के अलावा हर फ्लोर के लिए डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स आदि की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अस्पताल का निर्माण साटलाट लिटाने नोएडा कोविडनोएडा प्राधिकरण ने कराया है। जबकि कोविड-19 की सभी सुविधाएं सीएसआर के तहत टाटा समूह और बिल गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से दी जा रही है। कुछ महीने के बाद सेक्टर 30 में स्थित जिला अस्पताल को यहां शिफ्ट किया जाना था। लेकिन इसी बीच जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ना शुरू हो गया। इसलिए उक्त अस्पताल को फिलहाल कोविड-19 अस्पताल का रूप दिया गया है। अस्पताल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडल के अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर एक बैठक की। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। इसमें जिले के जनप्रतिनिधि, प्राधिकरण के अफसर, मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, डीएम के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहे। सबसे ज्यादा जोर क्षेत्र में उद्योगों के विकास व अन्य प्रोजेक्ट पर केंद्रित था। बैठक में नोएडा एयरपोर्ट, किसानों के मुद्दे व अन्य प्रोजेक्ट पर बात की गई। तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों से भविष्य की रूपरेखा के बारे में भी चर्चा की गई। कौन से प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, और कौन से नए प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं, इस पर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बातचीत की मुख्यमंत्री ने देर रात को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में यहां की जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिन स्थानों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, वहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि एटीएस कमांडो और पीएसी के जवान सीएम की सुरक्षा में शामिल थे। जिन रास्तों से आशा मुख्यमंत्री का आने जाने का कार्यक्रम है वहां पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नोएडा के दौरान पुलिस ने शनिवार तक धारा 144 लागू कर सभी प्रकार के ड्रोन के संचालन परप्रतिबंध लगाया है। मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सेक्टर 38-ए स्थित बोटेनिकल गार्डन हेली पैड पर उतरें। वहां से वह सड़क मार्ग द्वारा सेक्टर 39 स्थित कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे। कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह, दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर, तथा जेवर से भाजपा विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, जिलाधिकारी सुहास एल वाई, कोविड 19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीर बहादुर ढाका, सहित पुलिस जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सीएम योगी ने गौतम बुद्धनगर में कोविड 19 अस्पताल का किया उद्घाटन