होटल में पार्टी कर रहे 19 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा, मौके पर 5 युवतियां भी पकड़ी गई

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र राजेंद्र नगर स्थित एक होटल में पार्टी कर रहे 19 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के ये सभी युवक गुरुवार रात में पार्टी कर रहे थे। हैरानी की बात यह भी है कि इस दौरान यहां पर शराब परोसने के लिए 5 युवतियां बुलाई गईं थीं। मिली जानकारी के मुताबिक, नवीन पार्क राजेंद्र नगर स्थित होटल में गुरुवार रात बिना अनुमति के पार्टी मना रहे 19 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। मौके से पांच युवतियां भी पकड़ी गई हैं। पुलिस की जांच में आया है कि उन्हें पार्टी में शराब परोसने के लिए बुलाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिबाबाद थाना पुलिस को गुरुवार रात में सूचना मिली कि नवीन पार्क राजेंद्र नगर स्थित होटल में पार्टी चल रही है। रात्रि कर्फ्यू के दौरान होटल में पार्टी चलने की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा। होटल में 19 युवक पकड़े गए। मौके से पांच युवतियां भी मिलीं। शराब, मौज-मस्ती के सामान बरामद हुए हैं। पुलिस सभी को लेकर साहिबाबाद थाना पहुंची। जांच में आया कि होटल में बिना अनुमति के पार्टी चल रही थी। युवतियों को शराब परोसने के लिए बुलाया गया था। साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही ने बताया है कि 19 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पांच युवतियां भी मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि होटल में जुआ भी चल रहा था। युवतियों से अश्लील हरकतें कराई जा रही थीं। ड्रग्स भी मिला है। होटल का प्रबंधक भी गिरफ्तार हुआ है, लेकिन इन बातों की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले 1 अगस्त को भी लॉकडाउन होने के बावजूद सिहानी गेट थाना क्षेत्र के न्यू आर्य नगर में निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में हुक्का पार्टी चलती मिली थी। पुलिस ने छापा मारकर 31 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर उनके 13 दोपहिया वाहन भी जब्त किए थे। जांच में खुलासा हुआ था कि एक युवक ने अपने जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया था।