ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों को पीएम मोदी देंगे सम्मान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री करदाताओं के लिये कर-अनुपालन को और आसान बनाने तथा ईमानदारी से कर देने वालों को पुरस्कृत करने की दिशा में कर सुधारों के अगले चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान मंच की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे हमारी कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा। मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, गुरूवार 13 अगस्त को ‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत की जाएगी। यह हमारी कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और मजबूती देगा। यह कई ईमानदार करदाताओं के लिये फायदेमंद होगा जिनकी कड़ी मेहनत देश को आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है।’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वास्तव में, यह भारत के लिये सरल और पारदर्शी कराधान व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।’’ बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्योग मंडल, व्यापार संगठन, चार्टर्ड एकाउंटेंट संघ और जाने-माने करदाता शामिल होंगे। हालांकि बयान में सुधारों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन मंच की शुरूआत के साथ पिछले छह साल में प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर जो सुधार किये गये हैं, उसे और आगे ले जाने की उम्मीद है। सुधारों में पिछले वर्ष कंपनी कर की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करना एवं नई विनिर्माण इकाइयों के लिए 15 प्रतिशत करना तथा लाभांश वितरण कर हटाना, अधिकारी और करदाताओं के आमना-सामना हुए बिना आकलन शामिल हैं।