पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये, सहित पत्नी को नौकरी भी - सीएम आदित्यनाथ योगी

गाजियाबाद। विजय नगर में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद का एलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही पत्नी को नौकरी और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया गया है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मीडियाकर्मी विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने रवि, छोटू और आकाश बिहारी को नामजद करते हुए कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज कर फरार एक आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें गठित की हैं। बदमाशों की गोली का शिकार हुए पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान गाजियाबाद के अस्पताल में मौत हो थी। इसके बाद इस मामले पर पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपितों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है।लापरवाही बरतने में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रताप विहार चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और सीओ सिटी प्रथम राकेश मिश्रा को विभागीय जांच सौंपी है।